पर्याप्त स्वायत्तता चाहते हैं दलाई लामा

तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा ने कहा है कि तिब्बती चीन से पूर्ण आजादी की मांग नहीं कर रहे, बल्कि वे अपनी संस्कृति की रक्षा के लिए पर्याप्त स्वायत्तता चाहते हैं।

टोरंटो : तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा ने कहा है कि तिब्बती चीन से पूर्ण आजादी की मांग नहीं कर रहे, बल्कि वे अपनी संस्कृति की रक्षा के लिए पर्याप्त स्वायत्तता चाहते हैं।

 

ओटावा में एक संवाददाता सम्मेलन में दलाई लामा ने कहा, पूर्ण आजादी के स्थान पर तिब्बती अपनी संस्कृति को बचाने के लिए तिब्बत के लिए पर्याप्त स्वायत्तता की मांग कर रहे हैं। कल उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया जहां 7000 से ज्यादा लोग उनको सुनने के लिए एकत्र हुए।

 

निर्वासित तिब्बती आध्यात्मिक नेता ने तेज रफ्तार से बढ़ती चीनी अर्थव्यस्था के साथ संबंधों और तिब्बतियों के मानवाधिकारों को लेकर संतुलन बनाने के लिए कनाडा के प्रधानमंत्री स्टीफन हार्पर की सराहना की।
दलाई लामा ने चीन के साथ संबंधों को बरकरार रखने के लिए कनाडा को प्रोत्साहित किया।  (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.