'पाकिस्तान-अमेरिका के संबंध टूटने के कगार पर'

पाकिस्तान और अमरीका के बीच संबंधों में खटास बढ़ती जा रही है।

बीजिंग:  पाकिस्तान और अमरीका के बीच संबंधों में खटास बढ़ती जा रही है और अब यह टूटने के कगार पर हैं।

 

चीन के एक सामचार पत्र ने हालिया नाटो हमले में पाकिस्तानी सैनिकों की मौत का उदाहरण देते हुए इन दोनों देशों के बीच संबंधों के जल्द ही अंत होने की बात कही है। समाचार पत्र के मुताबिक नाटो हमले के बाद इसके स्पष्ट संकेत दिखने लगे हैं।

 

समाचार पत्र पीपुल्स डेली के मुताबिक आतंकवाद के खिलाफ 10 साल पहले बने पाकिस्तान-अमरीका गठबंधन को यह सबसे बड़ा झटका है। रेमंड डेविस के मामले और ओसामा बिन लादेन को अमरीका द्वारा मार गिराने के बाद यह पाकिस्तान-अमरीका सम्बंधों में गिरावट का संकेत भी है।

 

अमेरिका की आलोचना करते हुए समाचार पत्र ने लिखा है कि एक तरफ तो अमरीका दूसरों को नियमों का पालन करने के लिए कहता है, लेकिन दूसरी ओर पाकिस्तान तथा अफगानिस्तान में आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई के दौरान वह स्वयं अंतरराष्ट्रीय कानून के मौलिक सिद्धांतों का उल्लंघन करता है।  (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.