पाक तालिबान ने दी चुनाव बहिष्कार की धमकी
Advertisement

पाक तालिबान ने दी चुनाव बहिष्कार की धमकी

पाकिस्तानी तालिबान ने देश के विभिन्न हिस्से में पर्चे वितरित कर 11 मई को होने वाले आम चुनाव का बहिष्कार किए जाने की मांग की है।

इस्लामाबाद : पाकिस्तानी तालिबान ने देश के विभिन्न हिस्से में पर्चे वितरित कर 11 मई को होने वाले आम चुनाव का बहिष्कार किए जाने की मांग की है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, तालिबान ने यह चेतावनी धार्मिक विद्वानों द्वारा मतदान की अनिवार्यता के सम्बंध में जारी किए गए एक आदेश के कुछ घंटे बाद दी है।
ये पर्चे बंदरगाह शहर कराची और खैबर पख्तूनख्वा की राजधानी पेशावर में जारी किए गए हैं, जिसमें चुनाव में हिस्सा न लेने की चेतावनी दी गई है।
इसके अलावा इसमें राजनीतिक रैलियों में हिस्सा न लेने की भी मांग की गई है।
तालिबान प्रवक्ता ईशानुल्लाह ईशान ने दावे के साथ कहा है कि पाकिस्तान में लोकतंत्र एवं धर्मनिरपेक्ष ताकतों का विचार गैर-इस्लामिक है।
उन्होंने कहा कि तालिबान धर्मनिरपेक्ष ताकतों के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखेगा। (एजेंसी)

Trending news