फुकुशिमा एक ‘अभूतपूर्व चुनौती’ : शिंजो एबे

जापान के नए प्रधानमंत्री ने शनिवार को कहा कि सुनामी के कारण क्षतिग्रस्त हुए फुकुशिमा के परमाणु संयंत्र की सफाई का काम एक ‘अभूतपूर्व चुनौती’ है।

फुकुशिमा दाईची (जापान) : जापान के नए प्रधानमंत्री ने शनिवार को कहा कि सुनामी के कारण क्षतिग्रस्त हुए फुकुशिमा के परमाणु संयंत्र की सफाई का काम एक ‘अभूतपूर्व चुनौती’ है।
जापान के नए प्रधानमंत्री शिंजो एबे ने कहा,‘इसे डिकमिशन करने की दिशा में किया गया काम मानव इतिहास में एक अभूतपूर्व चुनौती है। डिकमिशनिंग में सफलता फकुशिमा और जापान के पुनर्निर्माण की तरफ ले जाएगी।’
एबे ने प्रधानमंत्री के रूप में औपचारिक तौर पर चुने जाने के कुछ ही दिन बाद इस क्षतिग्रस्त फुकुशिमा दाईची संयंत्र का दौरा किया। उनकी लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी को इस बार के राष्ट्रीय चुनाव में सफलता मिली है। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.