बंद अमेरिकी दूतावास दोबारा खोले गए

अलकायदा से मिली धमकी के बाद सुरक्षा अलर्ट जारी किए जाने पर चार अगस्त को बंद किए गए कई अमेरिकी दूतावासों को आज दोबारा खोल दिया गया।

दुबई : अलकायदा से मिली धमकी के बाद सुरक्षा अलर्ट जारी किए जाने पर चार अगस्त को बंद किए गए कई अमेरिकी दूतावासों को आज दोबारा खोल दिया गया।
संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी अबू धाबी और दुबई में स्थित अमेरिकी वाणिज्य दूतावास को दोबारा खोल दिया गया। लीबिया स्थित अमेरिकी दूतावास को भी खोल दिया गया।
सउदी अरब में रियाद दूतावास और जेद्दा तथा दाहरन स्थित अमेरिकी वाणिज्य दूतावास बंद रखे गए हैं। कतर में भी दूतावास बंद रखा गया। इन्हें 14 अगस्त को खोला जाना है। बहरीन और कुवैत में अमेरिकी दूतावास कल दोबारा खुलने वाला है।
गौरतलब है कि एक सुरक्षा अलर्ट जारी किए जाने के बाद पिछले हफ्ते मध्य पूर्व और अफ्रीका में अमेरिका ने अपने 19 दूतावासों को बंद कर दिया था। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.