पाक में सैन्य तख्तापलट से मुशर्रफ को इंकार नहीं
पाकिस्तान में हालात बदतर होने का दावा करते हुए पूर्व सैन्य शासक परवेज मुशर्रफ ने देश में फिर से सैन्य तख्तापलट से इंकार नहीं किया है।
लंदन : पाकिस्तान में हालात बदतर होने का दावा करते हुए पूर्व सैन्य शासक परवेज मुशर्रफ ने देश में फिर से सैन्य तख्तापलट से इंकार नहीं किया है।
मुशर्रफ ने अमेरिका में कोलाराडो के एस्पेन में कहा, फिलहाल देश में हालात बदतर होते जा रहे हैं और जनता देश बचाने के लिए फिर से सेना के पास जा रही है।
पाकिस्तान के संविधान को ‘पवित्र’ बताते हुए पूर्व तानाशाह ने यह भी सवाल किया, क्या हमें देश को बचाना चाहिए, कुछ असंवैधानिक करना चाहिए या देश में संविधान की रक्षा करनी चाहिए या देश को गर्त में जाने देना चाहिए।
पूर्व जनरल ने ये टिप्पणियां ऐसे समय की हैं जबकि पाकिस्तान राजनीतिक संकट से जूझ रहा है।
समाचार पत्र ‘गार्जियन’ के मुताबिक मुशर्रफ अमेरिका में ऐसे समय दिखे हैं जबकि पाकिस्तान की संघीय जांच एजेंसी ने वर्ष 2007 के बेनजीर भुट्टो हत्याकांड में कुछ दिन पूर्व उनकी गिरफ्तारी के लिए इंटरपोट को दूसरा रिमांडर भेजा है जिसमें उन्हें ‘भगोड़ा’ बताया गया है।
मुशर्रफ ने दोहराया कि वह अपनी जिंदगी को जोखिम में डालकर भी अपनी ईच्छा से फिर लौटेंगे। फिलहाल ब्रिटेन और दुबई में जीवन बिता रहे मुशर्रफ ने कहा, मैं जानता हूं कि मैं पाकिस्तान को देखता हूं और मैं जानता हूं कि उसमें खुद ब खुद अच्छा करने की क्षमता है, फिलहाल इस क्षण वहां हालात बदतर होते जा रहे हैं।
पूर्व राष्ट्रपति ने पाकिस्तान में अपनी वापसी की स्पष्ट तारीख बताने से इंकार किया। उन्होंने पहले कहा था कि वह इस साल जनवरी में और फिर बाद में कहा कि वह मार्च में स्वदेश लौटेंगे लेकिन दोनों मौकों पर उन्होंने ऐसा नहीं किया। (एजेंसी)