बान की मून चीन के नेताओं से करेंगे बातचीत

संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून आज बीजिंग में चीन के नेताओं के साथ बातचीत करेंगे। उत्तर कोरिया और सीरिया का मुद्दा बातचीत के एजेंडे में सबसे उपर रहने वाला है।

संयुक्त राष्ट्र : संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून आज बीजिंग में चीन के नेताओं के साथ बातचीत करेंगे। उत्तर कोरिया और सीरिया का मुद्दा बातचीत के एजेंडे में सबसे उपर रहने वाला है।
मून चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग और कुछ दूसरे शीर्ष नेताओं से मुलाकात करेंगे। वह तीन दिनों तक बीजिंग में ठहरेंगे।
संयुक्त राष्ट्र उप प्रवक्ता एदुरादो डेल बुए ने कहा, ‘वह चीन के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात करेंगे। वह एक शांतिरक्षक अकादमी का भी दौरा करेंगे। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.