महिला अफसर का यौन शोषण का आरोप

देहरादून स्थित सैन्य अस्पताल में एक महिला अधिकारी ने सेना के ही एक अन्य अधिकारी पर उसके साथ शारीरिक शोषण करने और धोखाधडी का आरोप लगाया है।

देहरादून: देहरादून स्थित सैन्य अस्पताल में एक महिला अधिकारी ने सेना के ही एक अन्य अधिकारी पर उसके साथ शारीरिक शोषण करने और धोखाधडी का आरोप लगाया है।

 

पुलिस सूत्रों ने बताया कि कैंट थाने में दर्ज की गयी शिकायत में तलाकशुदा महिला सैन्य अधिकारी ने एक अन्य अधिकारी पर आरोप लगाया है कि उसने शादी का आश्वासन देकर उसका शारीरिक शोषण किया और बाद में शादी करने से इन्कार कर दिया।

 

सूत्रों के अनुसार, महिला सैन्य अधिकारी ने आरोप लगाया कि उसने उस सैन्य अधिकारी के साथ मंदिर में शादी भी की थी और जब शादी को पंजीकृत करवाने के लिये कहा तो सैन्य अधिकारी ने इन्कार कर दिया, क्योंकि वह पहले से ही शादीशुदा था। सूत्रों ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है।   (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.