मैनिंग का हो सकता है कोर्ट-मार्शल

अमेरिका के इतिहास में गोपनीय दस्तावेज लीक करने की सबसे बड़ी घटना को अंजाम देने के आरोपी 24 वर्षीय अमेरिकी सैनिक को कोर्ट मार्शल का सामना करना पड़ सकता है।

वाशिंगटन : अमेरिका के इतिहास में गोपनीय दस्तावेज लीक करने की सबसे बड़ी घटना को अंजाम देने के आरोपी 24 वर्षीय अमेरिकी सैनिक को कोर्ट मार्शल का सामना करना पड़ सकता है। सैनिक ने कथित तौर पर कुछ गोपनीय दस्तावेज विकीलीक्स को लीक किए थे।

 

अमेरिकी सेना ने एक बयान में कहा है कि ब्रैडली मैनिंग मामले के जांच अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल पॉल अलमांजा ने अपनी जांच में पाया है कि आरोप सही हैं और यह मानने के लिए पर्याप्त सबूत हैं कि आरोपी ने गलती की है। बयान में कहा गया है कि अलामांजा ने संस्तुति की है कि इस मामले को कोर्ट-मार्शल को सौंप देना चाहिए। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.