राजनीतिक चंदा जुटाने में रोमनी से पिछड़े ओबामा

ताजा आंकड़े बताते हैं कि मई महीने में राजनीतिक चंदा जुटाने के मामले में रिपब्लिकन मिट रोमनी ने राष्ट्रपति पद के चुनाव में अपने प्रतिद्वन्द्वी ओबामा को पीछे छोड़ दिया।

वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा आजकल राजनीतिक चंदा एकत्र करने के लिए पुरजोर कोशिश कर रहे हैं, लेकिन ताजा आंकड़े बताते हैं कि मई महीने में धन एकत्र करने के मामले में रिपब्लिकन मिट रोमनी ने राष्ट्रपति पद के चुनाव में अपने प्रतिद्वन्द्वी ओबामा को पीछे छोड़ दिया।
ओबामा के प्रचार अभियान पक्ष का कहना है कि मई महीने में छह करोड़ डॉलर एकत्र किए गए। इस महीने रोमनी और उनकी रिपब्लिकन पार्टी ने 7.68 करोड़ रुपए का राजनीतिक चंदा एकत्र किया। इस वक्त रोमनी के प्रचार अभियान पक्ष और रिपब्लिकन पार्टी के पास 10.7 करोड़ डॉलर की राशि एकत्र हो गई है।
रोमनी पक्ष ने कहा कि अब तक मिले कुल धन का 93 फीसदी मई महीने में ही एकत्र किया गया। यहां नवंबर महीने में राष्ट्रपति चुनाव होना है। ओबामा को रिपब्लिकन पार्टी की ओर से रोमनी चुनौती दे रहे हैं। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.