शिनावात्रा के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर बहस
Advertisement

शिनावात्रा के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर बहस

थाइलैंड की संसद में रविवार को विपक्ष की ओर से प्रधानमंत्री यिंगलुख शिनावात्रा के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर बहस शुरू हुई।

बैंकाक : थाइलैंड की संसद में रविवार को विपक्ष की ओर से प्रधानमंत्री यिंगलुख शिनावात्रा के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर बहस शुरू हुई।
इस प्रस्ताव में तीन अन्य मंत्रियों पर भी निशाना साधा गया है, हालांकि इसके पारित होने की संभावना काफी कम है।
बहस शुरू होने पर डेमोक्रेटिक पार्टी के विपक्षी सांसद जूरिन लक्सानाविजित ने कहा,‘प्रधानमंत्री अपने वादे के अनुसार शासन करने में नाकाम रही है। उन्होंने भ्रष्टाचार को अनुमति दी है।’
यह बहस तीन दिनों तक चलेगी और बुधवार को अविश्वास प्रस्ताव लाया जाएगा। यिंगलुक ने संवाददाताओं से कहा कि उन्हें इस बात का ‘भरोसा’ है कि उनकी सरकार अपना बचाव कर लेगी।

Trending news