संसद में 50 फीसदी महिलाएं हों : बिलावल
Advertisement

संसद में 50 फीसदी महिलाएं हों : बिलावल

पाकिस्तान में सत्ताधारी दल पीपीपी के प्रमुख बिलावल भुट्टो जरदारी ने अपनी मरहूम मां की तारीफ करते हुए कहा है कि पाकिस्तानी संसद में 50 फीसदी महिलाओं को देखना उनका ख्वाब है।

वाशिंगटन : पाकिस्तान में सत्ताधारी दल पीपीपी के प्रमुख बिलावल भुट्टो जरदारी ने अपनी मरहूम मां की तारीफ करते हुए कहा है कि पाकिस्तानी संसद में 50 फीसदी महिलाओं को देखना उनका ख्वाब है।
बिलावल ने ‘युनाइटेड स्टेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ पीस’ (यूएसआईपी) के एक कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए कहा, ‘यह मेरा ख्वाब है कि मेरे जीते जी पाकिस्तानी संसद में 50 फीसदी जगह महिलाओं को मिले और कैबिनेट में 50 फीसदी महिलाएं हों।’ पाकिस्तानी संसद में फिलहाल 22.5 फीसदी सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित हैं।
बिलावल ने अपनी मां बेनजीर के एक बयान का हवाला दिया, जिसमें मरहूम नेता ने कहा था, ‘लोग मुझ पर गुस्सा करते हैं क्योंकि मैं नौजवान हूं, महिला हूं और भुट्टो हूं।’ बिलावल ने कहा, ‘वही लोग मुझ पर गुस्सा कर रहे हैं क्योंकि मैं नौजवान हूं, मैं भुट्टो हूं। मैं नारीवादी होने से खुद पर गौरवान्वित महसूस करता हूं।’ (एजेंसी)

Trending news