'सीरिया पर रूस व चीन का रुख बदलना चाहिए'

अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने कहा है कि सीरिया में दमनात्मक कार्रवाई रोकने के लिए रूस और चीन के रूख को बदलने के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय को काम करना चाहिए।

ट्यूनिस: अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने कहा है कि सीरिया में दमनात्मक कार्रवाई रोकने के लिए रूस और चीन के रूख को बदलने के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय को काम करना चाहिए।

 

ट्यूनीशिया में सीरिया पर अरब और पश्चिमी विदेश मंत्रियों के साथ कल एक बैठक में हिलेरी ने संवाददाताओं से कहा, ‘हमें रूस और चीन के रुख में बदलाव की आवश्यकता है।’ उन्होंने कहा, ‘उन्हें यह अवश्य समझना चाहिए कि यह सीरियाई लोगों की आंकाक्षाओं ही नहीं , बल्कि पूरे अरब में बदलाव की बयार के विरूद्ध रुख है।’

 

अमेरिकी विदेश मंत्री ने कहा कि रूस और चीन मूल रुप से ट्यूनीशियाई, लीबियाई और पूरे क्षेत्रवासियों से कह रहे हैं कि ‘हम इस बात पर सहमत नहीं हैं कि आपको अपना नेता चुनने का अधिकार हो।’ उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि यह इतिहास के बिल्कुल विपरीत है और इस रुख पर कायम नहीं रहा जा सकता है।’  (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.