हूगो शावेज ने दोबारा राष्ट्रपति बनने की पेश की दावेदारी
Advertisement
trendingNow121828

हूगो शावेज ने दोबारा राष्ट्रपति बनने की पेश की दावेदारी

वेनेजुएला के कैंसर से पीड़ित राष्ट्रपति हूगो शावेज के हजारों समर्थक आज काराकस की सड़कों पर उतर आए।

काराकस : वेनेजुएला के कैंसर से पीड़ित राष्ट्रपति हूगो शावेज के हजारों समर्थक आज काराकस की सड़कों पर उतर आए। स्वास्थ्य को लेकर बढ़ती चिंता के बीच शावेज ने राष्ट्रपति पद के लिए दोबारा अपना भाग्य आजमाने का ऐलान किया है।
शावेज का कहना है कि वह अक्तूबर में होने वाले चुनाव दस लाख वोट से जीतेंगे। इसी की याद दिलाने के लिए सत्तारूढ़ सोशलिस्ट पार्टी के हजारों समर्थकों ने कल ‘‘दस का दम’’, ‘‘जीतेंगे दस से’’ जैसे नारे लगाए।
एक सामाजिक कार्यकर्ता और शावेज की समर्थक एना लुजाडरे ने कहा, हम में से प्रत्येक शावेज का सिपाही है और हम राष्ट्रपति के लिए वोट जुटाने निकलेंगे। वर्ष 1999 से देश पर शासन कर रहे 57 वर्षीय शावेज ने अपने करीबी मित्र देश क्यूबा में इलाज कराया था। पिछले वर्ष शावेज के कैंसर से पीड़ित होने के बारे में बताया गया।
लातिन अमेरिका के इस सबसे प्रमुख वामपंथी नेता के राजनीतिक भविष्य को लेकर तमाम तरह की अटकलें लगाई जा रहीं थीं, लेकिन अब लगता है कि शावेज ने तमाम आशंकाओं को दरकिनार करते हुए सात अक्तूबर को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल करने के लिए कमर कस ली है। (एजेंसी)

Trending news