PIA के विमान से भारी मात्रा में हेरोइन जब्त
Advertisement

PIA के विमान से भारी मात्रा में हेरोइन जब्त

पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस के लंदन जा रहे विमान से करीब 4.5 किलोग्राम हेरोइन जब्त की गई है और कराची हवाई अड्डे के एक कर्मचारी की पहचान मुख्य संदिग्ध के तौर पर हुई है ।

इस्लामाबाद: पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस के लंदन जा रहे विमान से करीब 4.5 किलोग्राम हेरोइन जब्त की गई है और कराची हवाई अड्डे के एक कर्मचारी की पहचान मुख्य संदिग्ध के तौर पर हुई है ।
द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की खबर के अनुसार, सीमा शुल्क विभाग के प्रवक्ता कमर थाल्हो ने बताया कि हेरोइन विमान के शौचालय में छुपा कर रखा गया था ।
मादक पदार्थ निरोधी दस्ते बुधवार को प्लास्टिक में छुपा कर रखे गए इस हेरोइन का पता लगाया । थाल्हो ने कहा, ‘यह सैकड़ों बार हुआ है । करीब 20 वर्ष पहले इसकी जगह सोना हुआ करता था । हमें विमानों के शैचालयों से एक बार में 1,40,000 ग्राम से ज्यादा सोना भी मिलता था । और अब शौचालयों से ज्यादातर हेरोइन मिलता है ।’ उन्होंने बताया कि कई बार मादक पदार्थ कमोड के नीचे छुपाए जाते हैं ।
उन्होंने कहा कि और कोई भी विमान में नहीं जा सकता है इसका सीधा अर्थ है कि यह काम किसी कर्मचारी का ही है ।
इस सिलसिले में मामला दर्ज कर लिया गया है । (एजेंसी)

Trending news