अंबिका सोनी ने साधा ममता पर निशाना

कांग्रेस ने गुरुवार को तृणमूल कांग्रेस नेता और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर आरोप लगाया कि उन्होंने राष्ट्रपति पद की दौड़ में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का नाम लाकर उनके प्रति शिष्टता की कमी प्रदर्शित की है।

नई दिल्ली : कांग्रेस ने गुरुवार को तृणमूल कांग्रेस नेता और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर आरोप लगाया कि उन्होंने राष्ट्रपति पद की दौड़ में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का नाम लाकर उनके प्रति शिष्टता की कमी प्रदर्शित की है। कांग्रेस नेता और केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अंबिका सोनी ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी संप्रग के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के नाम को लेकर आम सहमति बनाने की दिशा में अब भी काम कर रहीं हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री समेत तीन नाम सुझाकर मुझे लगता है कि उन्होंने (ममता ने) कोई राजनीतिक या नैतिक सोच समझ नहीं दिखाई। कभी ऐसा नहीं हुआ कि मौजूदा प्रधानमंत्री का नाम इस तरह लाया गया हो।
अंबिका सोनी ने संवाददाताओं से कहा कि यह संवैधानिक पद है और वह :सिंह: सरकार और देश का नेतृत्व कर रहे हैं और कोई उनके प्रति इस तरह की शिष्टता की कमी दिखाता है। हमारे देश की जनता को आश्चर्य होगा कि राजनीतिक दल इस तरह की बातें क्यों कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सोनिया इस मुद्दे पर पार्टी और गठबंधन सहयोगियों से लगातार बातचीत कर रहीं हैं। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.