उत्तराखंड में बहुमत कांग्रेस को ही: रावत
Advertisement

उत्तराखंड में बहुमत कांग्रेस को ही: रावत

कांग्रेस नेता और केंद्रीय मंत्री हरीश रावत ने कहा कि उत्तराखंड में कुछ कठिनाई के बावजूद उनकी पार्टी स्पष्ट बहुमत हासिल कर लेगी। जहां तक मुख्यमंत्री पद का सवाल है, इसका फैसला पार्टी करेगी।

नई दिल्ली : कांग्रेस नेता और केंद्रीय मंत्री हरीश रावत ने कहा कि उत्तराखंड में कुछ कठिनाई के बावजूद उनकी पार्टी स्पष्ट बहुमत हासिल कर लेगी। रावत ने कहा, ‘जहां तक मुख्यमंत्री पद का सवाल है, इसका फैसला पार्टी करेगी। परंतु मुझे पूरा विश्वास है कि उत्तराखंड में कांग्रेस सरकार बनाएगी। हम अच्छे अंतर से जीत दर्ज करेंगे और सरकार बनाएंगे।’

 

सुबह 10 बजे तक उत्तराखंड के 70 सीटों के मिले ताजा रुझानों के मुताबिक कांग्रेस 36 और भाजपा 25 सीटों पर आगे चल रही थी। रावत ने स्वीकार किया कि पार्टी के लिए रास्ता बिल्कुल आसान नहीं हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं उम्मीद कर रहा था कि हमारे लिए रास्ता पूरी तरह आसान होगा, लेकिन अब यह थोड़ा कठिन लग रहा है। परंतु मुझे विश्वास है कि हम पूर्ण बहुमत हासिल कर लेंगे।’

 

यह पूछे जाने पर कि कांग्रेस को बहुमत मिलने पर वह मुख्यमंत्री बनेंगे तो रावत ने कहा, ‘हरीश रावत पार्टी का एक साधारण सिपाही है। हमारा ध्यान भविष्य पर है। पारंपरिक तौर पर कांग्रेस पहले अपने नेता को सामने नहीं करती। पार्टी जो फैसला करेगी, मुझे पूरा विश्वास है कि वह सही साबित होगा।’ (एजेंसी)

Trending news