ओडिशा में अवैध खनन पर शाह आयोग की सुनवाई कल
Advertisement

ओडिशा में अवैध खनन पर शाह आयोग की सुनवाई कल

देश में अवैध खनन की जांच के लिए गठित एमबी शाह आयोग ओडिशा में अवैध खानों की जांच के सिलसिले में अंतिम दौर की सुनवाई रविवार को कर सकता है।

नई दिल्ली : देश में अवैध खनन की जांच के लिए गठित एमबी शाह आयोग ओडिशा में अवैध खानों की जांच के सिलसिले में अंतिम दौर की सुनवाई रविवार को कर सकता है। उद्योग जगत के सूत्रों ने बताया कि न्यायमूर्ति शाह अयोग की बैठक रविवार को अहमदाबाद में होने वाली है। यह ओडिशा की खनन फर्मों’ के लिए नियमों के उल्लंघन के आरोपों पर आयोग के समक्ष अपना पक्ष रखने के लिए आखिरी मौका हो सकता है।
इस सुनवाई के बाद आयोग मई-जून में केंद्रीय खान मंत्रालय को एक रपट रपट दे सकता है। आयोग का गठन नवंबर 2010 में किया गया था। वह अब तक दो अंतरिम रपट दे चुका है। इसमें एक रपट विशेष रूप से गोवा पर है। गोवा के मामले में आयोग ने अवैध खनन से 34,935 करोड़ रुपए के राजस्व की हानि का अनुमान लगाया है।
इस जांच प्रक्रिया में अभी झारखंड और कुछ अन्य खनिज सम्पन्न राज्यों की बारी नहीं आयी है। आयोग को एक साल का विस्तार मिल चुका है। इसकी मियाद 16 जुलाई को पूरी हो जाएगी। (एजेंसी)

Trending news