कालेधन पर रामदेव को मुलायम का मिला साथ

योग गुरु बाबा रामदेव काले धन के मुद्दे पर आज समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव से मिले।

ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली: योग गुरु बाबा रामदेव काले धन के मुद्दे पर आज समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव से मिले। दिल्ली स्थित मुलायम के आवास पर हुई मुलाकात में रामदेव ने एसपी मुखिया से काले धन के खिलाफ आंदोलन में समर्थन मांगा। गौरतलब है कि मुलायम से मुलाकात के पहले रामदेव ने सोमवार को ही टीडीपी नेता चंद्रबाबू नायडू से भी मुलाकात की थी। इस मौके पर रामदेव ने कहा कि केंद्र सरकार के गलत कामों में उनके सहयोगी दल साथ नहीं हैं ।
चंद्रबाबू नायडू ने रामदेव और अन्ना दोनों को भ्रष्टाचार के खिलाफ संघर्ष में पूरा सहयोग देने का वादा किया है। रामदेव अपनी मुहिम में सहयोग के लिए अब तक नागरिक उड्डयन मंत्री अजीत सिंह, बीजेपी अध्यक्ष नितिन गडकरी से भी मिल चुके हैं। रामदेव ने कहा है कि उन्होंने प्रधानमत्री और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी मिलने का समय मांगा है।
केजरीवाल द्वारा उनपर नाम लेकर निशाना साधे जाने के बारे में पूछे जाने पर मुलायम ने कहा, ‘हम ऐसे लोगों को कोई तवज्जो नहीं देते।’ रामदेव ने कहा कि सरकार के गलत कामों में, चाहे वह पेट्रोल का दाम बढाना हो या रामदेव को बदनाम करना, उसमें शरद पवार, अजीत सिंह, ममता बनर्जी, मुलायम सिंह यादव केंद्र के साथ नहीं हैं और न कभी होंगे ।

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.