दुबई : पत्नी से झगड़े के बाद 27 वर्षीय एक भारतीय शख्स ने मकान के 10 वें तल से कूदकर खुदकुशी कर ली।
स्थानीय मीडिया ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के हवाले से कहा है कि व्यक्ति की एक साल पहले ही शादी हुयी थी। जुमेरा लेक इलाके में घर में उसका अपनी पत्नी के साथ झगड़ा हुआ, जिसके बाद वह घर से चली गयी। इसके बाद उसने कूदकर खुदकुशी कर ली।
दुबई पुलिस आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) के निदेशक ब्रिगेडियर खलील इब्राहिम अल मंसूरी के हवाले से मीडिया में कहा गया है, ‘यह आत्महत्या का मामला है हत्या का नहीं।’
मंसूरी ने कहा कि शुरुआती जांच और फोरेंसिक छानबीन से पता चलता है कि इस घटना के पीछे कोई आपराधिक साजिश नहीं थी। उन्होंने कहा, ‘उसका अपनी पत्नी के साथ झगड़ा हुआ था और वह घर से चली गयी।’(एजेंसी)
दुबई
दुबई में पत्नी से झगड़े के बाद भारतीय ने दी जान
पत्नी से झगड़े के बाद 27 वर्षीय एक भारतीय शख्स ने मकान के 10 वें तल से कूदकर खुदकुशी कर ली।
Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.