'पड़ोसी देशों की सरकार में गैर तत्व'
Advertisement
trendingNow12755

'पड़ोसी देशों की सरकार में गैर तत्व'

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शिवशंकर मेनन ने कहा कि भारत के पड़ोस में सरकार से इतर तत्व सरकार का काम कर रहे हैं।

दिल्ली : राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) शिवशंकर मेनन ने शनिवार को कहा कि भारत के पड़ोस में सरकार से इतर तत्व सरकार का काम कर रहे हैं। मेनन ने यह बात संभवत: पाकिस्तान और अफगानिस्तान में संचालित चरमपंथी गुटों के संदर्भ में कही। उन्होंने पहली नेशनल कॉन्फ्रेंस ऑन इंटरनेशनल रिलेशंस के सत्र की अध्यक्षता करते हुए कहा, मैं जो देख रहा हूं, उसके हिसाब से 60 फीसदी काम गैर सरकारी तत्व कर रहे हैं। हम इसे सबसे नजदीकी तौर पर अपने पड़ोस में देख सकते हैं।

 

मेनन ने किसी देश का नाम लिए बिना कहा, सरकार से इतर तथाकथित तत्व, सरकार का कामकाज कर रहे हैं। वे सरकार के लिए काम करते हैं। अमेरिका ने पाकिस्तान की सैन्य संचालित खुफिया एजेंसी आईएसआई पर आरोप लगाया है कि वह अपने घनिष्ठ साथी हक्कानी नेटवर्क को अफगानिस्तान में अमेरिका और नाटो केंद्रों पर हमले करने में मदद कर रही है।

 

पाकिस्तान ने 2008 के मुंबई हमलों में अपनी भूमिका से इंकार करते हुए इसके लिए सरकार से इतर तत्वों को दोषी ठहराया था। विश्व में बदलती शक्ति स्थिति पर बोलते हुए मेनन ने कहा कि तकनीक के अलावा खाद्य और उर्जा सुरक्षा जैसे गैर तकनीकी पहलू इस बदलाव के उत्प्रेरक हैं। उन्होंने कहा कि बड़े देशों से सत्ता लोगों के छोटे समूहों के हाथों में जा रही है। मेनन ने इस बात पर भी जोर दिया कि भारत को अंतरराष्ट्रीय संबंधों के परिप्रेक्ष्य में अपना एक अलग तरीका विकसित करने की जरूरत है। (एजेंसी)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news