ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली : बीजेपी अध्यक्ष नितिन गडकरी ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि भारतीय जनता पार्टी में दो तरह के नेता हैं। एक भाषण देने वाले हैं और दूसरे काम करने वाले नेता हैं। मैंने कहा कि जो भाषण देते हैं, वह काम करें। उन्होंने कहा कि भाषण देने और काम करने का काम साथ-साथ नहीं हो सकता है।
गडकरी ने यह भी कहा है कि अगले आम चुनाव के मद्देनजर अभी से ही उम्मीदवारों के नाम की तैयारी की जानी चाहिए।
गडकरी का यह बयान यह बताने के लिए काफी है कि पार्टी में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। गडकरी के इस बयान से इस बात का भी अंदाजा लगाया जा सकता है कि पार्टी के कुछ दिग्गज नेताओं में आपसी तकरार है जिसका असर पार्टी की छवि पर भी पड़ रहा है।
बीजेपी अध्यक्ष
बीजेपी में दो तरह के नेता हैं: गडकरी
बीजेपी अध्यक्ष नितिन गडकरी ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि भारतीय जनता पार्टी में दो तरह के नेता हैं।
Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.