भूटान नरेश वांगचुक का भारत दौरा 24 से
Advertisement

भूटान नरेश वांगचुक का भारत दौरा 24 से

विवाह के बाद भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्येल वांगचुक और महारानी जेत्सुन पेमा वांगचुक अपनी पहली विदेश यात्रा पर रविवार को भारत पहुंचेंगे।

नई दिल्ली : विवाह के बाद भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्येल वांगचुक और महारानी जेत्सुन पेमा वांगचुक अपनी पहली विदेश यात्रा पर रविवार को भारत पहुंचेंगे। इस दौरान नरेश भारतीय नेतृत्व के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। उनकी राजकीय यात्रा की घोषणा करते हुए विदेश मंत्रालय ने कहा कि नरेश और महारानी अपने नौ दिन के भारत प्रवास के दौरान जयपुर, जोधपुर और उदयपुर भी जाएंगे।

 

विदेश मंत्रालय ने एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि यह यात्रा भारत और भूटान के बीच नियमित उच्चस्तरीय यात्राओं और आदान-प्रदान की परंपरा के अनुरूप है। उपराष्ट्रपति और अन्य भारतीय हस्तियों से मुलाकात के अतिरिक्त नरेश प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ भी बातचीत करेंगे।

 

13 अक्टूबर को हुई शाही शादी के बाद नरेश की यह पहली तथा नवम्बर 2008 में अपने राज्याभिषेक के बाद चौथी भारत यात्रा है। विज्ञप्ति में कहा गया है कि यात्रा से हमारे दोनों देशों के बीच घनिष्ठ संबंध और मजबूत तथा विस्तारित होंगे। (एजेंसी)

Trending news