भूषण सीडी मामला: दिल्‍ली पुलिस को झटका

दिल्ली की एक अदालत ने शांति भूषण की इस शिकायत पर मामला बंद करने की दिल्ली पुलिस की रिपोर्ट को खारिज कर दिया कि अमर सिंह और मुलायम सिंह के साथ उनकी कथित बातचीत फर्जी है।

 

नई दिल्‍ली : दिल्ली की एक अदालत ने शांति भूषण की इस शिकायत पर मामला बंद करने की दिल्ली पुलिस की रिपोर्ट को खारिज कर दिया कि अमर सिंह और मुलायम सिंह के साथ उनकी कथित बातचीत फर्जी है। अदालत ने दिल्ली पुलिस को निर्देश दिया कि वह विवादास्पद सीडी मामले की आगे जांच करे।

 

दिल्ली की एक अदालत ने बुधवार को वरिष्ठ वकील शांति भूषण और समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव के बीच हुई कथित बातचीत की विवादित सीडी पर दिल्ली पुलिस द्वारा सौंपी गई अंतिम रिपोर्ट को स्वीकार नहीं किया। अदालत ने पुलिस को मामले को फिर से गहराई से जांचने का निर्देश दिया है।

 

दिल्ली की एक अदालत ने बुधवार को पुलिस को निर्देश दिया कि वकील शांति भूषण और नेताओं मुलायम सिंह यादव व अमर सिंह के बीच कथित बातचीत की विवादास्पद सीडी के मामले में जांचकर्ताओं द्वारा दाखिल समाप्ति रिपोर्ट खारिज करके जांच को जारी रखा जाए।

 

मुख्य मेट्रोपालिटन मजिस्ट्रेट विनोद यादव ने दिल्ली पुलिस की समाप्ति रिपोर्ट खारिज करते हुए कहा कि यह स्पष्ट नहीं है कि जांच एजेंसी ने समाप्ति रिपोर्ट दाखिल करने में इतनी जल्दीबाजी क्यों की जबकि यह स्पष्ट था कि मामले में उचित जांच नहीं की गई है।

 

अदालत ने कहा कि सीडी बनाने के मकसद की जांच की जानी चाहिए कि क्या लोकपाल विधेयक के अभियान को कमजोर करने के लिए ऐसा किया गया या भूषण को बदनाम करने के लिए किया गया। अदालत ने सीडी को वास्तविक नहीं पाने के बाद भी भ्रष्टाचार का मामला दाखिल नहीं करने पर पहले भी दिल्ली पुलिस को फटकार लगाई थी।

 

गौर हो कि सीडी में मौजूद बातचीत में भूषण कथित रूप से मुलायम सिंह से कहते हैं कि पैसे देकर एक न्यायाधीश को अपने पक्ष में किया जा सकता है। वह यह भी कहते हैं कि इस काम का बंदोबस्त उनके पुत्र और वकील प्रशांत भूषण कर देंगे।

(एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.