राजेश खन्ना, द्रविड़ और शर्मिला टैगोर को पद्म पुरस्कार
Advertisement

राजेश खन्ना, द्रविड़ और शर्मिला टैगोर को पद्म पुरस्कार

प्रोफेसर यशपाल, फिल्म जगत से शर्मिला टैगोर, राजेश खन्ना, श्रीदेवी और नाना पाटेकर, गीतकार निदा फाजली, जाने माने कामेडियन रहे जसपाल भट्टी, फैशन डिजाइनर रितू कुमार तथा क्रिकेट जगत से राहुल द्रविड सहित कुल 108 लोगों को पद्म पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा ।

नई दिल्ली : प्रोफेसर यशपाल, फिल्म जगत से शर्मिला टैगोर, राजेश खन्ना, श्रीदेवी और नाना पाटेकर, गीतकार निदा फाजली, जाने माने कामेडियन रहे जसपाल भट्टी, फैशन डिजाइनर रितू कुमार तथा क्रिकेट जगत से राहुल द्रविड सहित कुल 108 लोगों को पद्म पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा ।
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने जिन 108 लोगों के नामों को मंजूरी दी है, उनमें चार पद्म विभूषण, 24 पद्म भूषण और 80 पद्मश्री पुरस्कार हैं । पद्म पुरस्कार पाने वालों में 24 महिलाएं हैं और 11 व्यक्ति ऐसे हैं, जो विदेशी मूल के हैं, अनिवासी भारतीय हैं या फिर जिन्हें मरणोपरांत सम्मानित किया गया है ।

पद्म पुरस्कार देश के सबसे बडे नागरिक पुरस्कार माने जाते हैं । पद्म पुरस्कार पाने वालों में कला क्षेत्र से सबसे अधिक 34, फिर विज्ञान एवं इंजीनियरिंग क्षेत्र से 19, शिक्षा एवं साहित्य क्षेत्र से 15, चिकित्सा क्षेत्र से 14, खेल जगत से आठ, सामाजिक कार्य क्षेत्र से छह, व्यापार एवं उद्योग से सात, सिविल सेवा के लिए दो और सार्वजनिक मसलों से जुडे क्षेत्र से एक हस्ती शामिल है ।
राष्ट्रपति मार्च या अप्रैल में इन पुरस्कारों के लिए घोषित लोगों को सम्मानित करेंगे । इस साल भी भारत रत्न के लिए किसी के नाम का ऐलान नहीं किया गया ।
पद्म विभूषण पाने वालों में कला क्षेत्र से रघुनाथ महापात्र और एस हैदर रजा, विज्ञान एवं इंजीनियरिंग क्षेत्र से प्रोफेसर यशपाल और प्रोफेसर आर नरसिम्हा हैं । पद्म भूषण पाने वालों में कला क्षेत्र से रामानायडू डग्गूबाती, श्रीमती श्रीराममूर्ति जानकी, कनक रेले, शर्मिला टैगोर, सरोजा वैद्यनाथन, अब्दुल राशिद खान, राजेश खन्ना ( मरणोपरांत ) और जसपाल सिंह भट्टी ( मरणोपरांत ), सार्वजनिक मामलों के क्षेत्र से शिवाजीराव गिरधर हैं ।
महान बल्लेबाज राहुल द्रविड़ और ओलंपिक कांस्य पदकधारी महिला मुक्केबाज एमसी मैरीकाम को आज प्रतिष्ठित पदम भूषण पुरस्कार के लिये चुना गया जबकि छह अन्य खिलाड़ी पदक श्री पुरस्कार की सूची में शामिल हैं।
पिछले साल के शुरू में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट संन्यास की घोषणा करने वाले भारतीय ‘दीवार’ के नाम से मशहूर 40 वर्षीय द्रविड़ ने करीब 25,000 रन बनाये हैं।
द्रविड़ और मैरीकाम के अलावा छह अन्य खिलाड़ी पर्वतारोही प्रेमलता अग्रवाल, पहलवान योगेश्वर दत्त, पराएथलीट एच एस गिरिशा, लंदन ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाले निशानेबाज विजय कुमार, मुक्केबाज एन डिंको सिंह और नौकाचालक बजरंग लाल ताखड़ को पदक श्री पुरस्कार के लिये चुना गया। (एजेंसी)

Trending news