शीला दीक्षित पर जमकर बरसे केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने अपनी नई पार्टी के गठन की घोषणा तो की लेकिन कहा कि इसके नाम की घोषणा 26 नवंबर को की जाएगी ।

नई दिल्ली: अरविंद केजरीवाल ने अपनी नई पार्टी के गठन की घोषणा तो की लेकिन कहा कि इसके नाम की घोषणा 26 नवंबर को की जाएगी ।
केजरीवाल ने अपने पार्टी के गठन की घोषणा करते हुए इसका दृष्टिपत्र जारी किया जिसमें विभिन्न मुद्दों पर उनकी पार्टी के रूख को साफ किया गया है ।
केजरीवाल ने हालांकि अपने पार्टी के नाम की घोषणा नहीं की और कहा कि नाम का पंजीकरण और अन्य कानूनी प्रक्रिया के पूरा नहीं हो पाने के कारण नाम की घोषणा अगले महीने की 26 तारीख तक टाल दी गई है ।
केजरीवाल ने अपनी पार्टी के एजेंडा को साफ करते हुए कहा कि बिजली और पानी के बढे दामों को वापस लेने के लिए शीला दीक्षित सरकार के खिलाफ उनकी पार्टी आंदोलन छेड़ेगी ।
उन्होंने कहा कि अगर बढे हुए दाम वापस नहीं लिए गए तो बिजली, पानी के बिल नहीं चुकाए जाएंगे और बिलों को जलाया जाएगा ।
केजरीवाल ने दीक्षित पर आरोप लगाया कि वह जनता की नहीं बल्कि कंपनियों की मुख्यमंत्री हैं जो उनके हित के लिए काम करती हैं । उन्होंने कहा कि सात अक्तूबर को 62 विधानसभा क्षेत्रों के 114 वाडरें में बिजली के बिल जलाए जाएंगे।
उन्होंने दीक्षित सरकार को तीन नवंबर का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अगर कीमतें वापस नहीं ली गईं तो चार नवंबर को मुख्यमंत्री के आवास का घेराव किया जाएगा । केजरीवाल ने कहा कि वह इस मुद्दे पर जेल तक जाने को तैयार हैं । (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.