2जी: बलवा की अर्जी पर CBI को नोटिस

दिल्ली उच्च न्यायालय ने स्वान टेलीकाम के प्रवर्तक शाहिद उस्मान बलवा की याचिका पर सीबीआई को बुधवार को एक नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

 

नई दिल्ली : दिल्ली उच्च न्यायालय ने स्वान टेलीकाम के प्रवर्तक शाहिद उस्मान बलवा की याचिका पर सीबीआई को बुधवार को एक नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। बलवा ने 2जी स्पेक्ट्रम आबंटन घोटाले में अपने खिलाफ तय आरोपों को खारिज करने की मांग की है।

 

न्यायमूर्ति एमएल मेहता की पीठ ने सीबीआई को नोटिस जारी कर 13 मार्च तक जवाब देने को कहा। उसी दिन मामले की अगली सुनवाई होगी।

 

जमानत पर रिहा हो चुके बलवा ने सीबीआई की विशेष अदालत के जज ओपी सैनी की अदालत में अपने खिलाफ तय आरोपों को खारिज करने की मांग करते हुए उच्च न्यायालय में याचिका दायर की है।  (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.