ओडिशा: फेसबुक को नोटिस जारी
Advertisement

ओडिशा: फेसबुक को नोटिस जारी

ओडिशा की एक अदालत ने सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक इंडिया को कथित रूप से माकपा के एक वरिष्ठ नेता के खिलाफ अपमानजनक बयान प्रकाशित करने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया।

कटक : ओडिशा की एक अदालत ने सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक इंडिया को कथित रूप से माकपा के एक वरिष्ठ नेता के खिलाफ अपमानजनक बयान प्रकाशित करने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया।

 

भुवनेश्वर के सिविल न्यायाधीश रतिकांत मोहपात्रा ने हैदराबाद स्थित फेसबुक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड प्रमुख किर्तिका रेड्डी और ब्रिटेन के स्काटलैंड स्थित ग्लासगो कैलेडोनियन यूनीवर्सिटी के प्रोफेसर भवानी शंकर नायक को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए चार जुलाई 2012 तक जवाब देने को कहा है। नोटिस में कहा गया है कि उन पर रोक लगाने के लिए आदेश क्यों ना जारी किए जाएं जैसा कि याचिकाकर्ता ने मांग की है।

 

माकपा प्रदेश सचिव सदस्य दुशमंत कुमार दास ने दीवानी मुकदमा दायर करके दावा किया था कि अपमानजनक बयान नौ अप्रैल और 10 मई को प्रकाशित किये गए और इससे पार्टी और उसके प्रदेश सचिव जनार्दन पती को नुकसान हुआ। (एजेंसी)

Trending news