केजरीवाल ने दी कोर्ट के अधिकार को चुनौती
Advertisement

केजरीवाल ने दी कोर्ट के अधिकार को चुनौती

टीम अन्ना सदस्य अरविंद केजरीवाल ने संसद सदस्यों के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी करने को लेकर उन्हें सम्मन जारी करने के अदालत अधिकार को चुनौती देते हुए आज यहां की अदालत में याचिका दायर की

बुलंदशहर : टीम अन्ना सदस्य अरविंद केजरीवाल ने संसद सदस्यों के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी करने को लेकर उन्हें सम्मन जारी करने के अदालत अधिकार को चुनौती देते हुए आज यहां की अदालत में याचिका दायर की। न्यायाधीश रियासत हुसैन की जिला एवं सत्र अदालत में पेश हुए केजरीवाल ने अपने वकील आदर्श शर्मा के जरिए याचिका दायर की। न्यायाधीश ने केजरीवाल को जारी सम्मनों के खिलाफ उनकी याचिका पर सुनवाई की अगली तिथि 28 जुलाई तय की है।
अदालत ने बुलंदशहर निवासी जितेंद्र सिंधू की शिकायत पर केजरीवाल को नोटिस जारी किया था जिसमें उसने सांसद सदस्यों के खिलाफ उनकी कथित अपमानजनक टिप्पणी के लिए केजरीवाल के खिलाफ मामला चलाने की मांग की थी। केजरीवाल ने इस वर्ष की शुरुआत में गाजियाबाद में एक रैली के दौरान यह कहकर राजनीतिक तूफान खड़ा कर दिया था कि संसद हत्यारों, बलात्कारियों और डकैतों से भरी हुई है। (एजेंसी)

Trending news