चंडीगढ़ : हरियाणा के सोनीपत जिले के गोहाना में एक टैंकर के साथ एक वाहन के टकरा जाने से वाहन में सवार पांच लोगों की मौत हो गई और 11 अन्य घायल हो गए। मरने वालों में एक महिला भी शामिल है।
गोहाना के एसएचओ रामफल ने बताया कि यह दुर्घटना उस समय हुई जब यात्रियों को लेकर जा रही एक मैक्सी कैब ने दूसरे वाहन से आगे निकलने की कोशिश की। उन्होंने बताया कि कम कोहरा होने की वजह से दृश्यता स्तर ठीक था। ऐसा लगता है कि यह हादसा चालक की लापरवाही के कारण हुआ। (एजेंसी)