दिल्ली में 4 करोड़ मोबाइल फोन

दिल्ली में हर नागरिक के पास दो अथवा इससे ज्यादा मोबाइल फोन है।

नई दिल्ली: दिल्ली में हर नागरिक के पास दो अथवा इससे ज्यादा मोबाइल फोन है। आंकडे बताते हैं कि दिल्ली की दो करोड़ की आबादी के पास करीब चार करोड़ मोबाइल कनेक्शन हैं।

 

मुख्यमंत्री शीला दीक्षित द्वारा गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में लोगों ने 2010-11 के दौरान एक करोड़ से ज्यादा मोबाइल कनेक्शन लिए। यह वृद्धि 50 प्रतिशत से अधिक रही है। वित्त वर्ष 2009-10 में मोबाईल कनेक्शन की संख्या 2.82 करोड़ थी जो 2010-11 में बढ़कर 3.88 करोड़ हो गई है। दिल्ली की जनसंख्या फिलहाल 2 करोड़ है।

 

इसका अर्थ है कि औसतन हर दिल्लीवासी के पास 2.5 मोबाइल कनेक्शन है जो देश का उच्चतम स्तर है। पूरे देश में करीब 85 करोड़ मोबाइल फोन कनेक्शन हैं। हालांकि फिक्स्ड लाईन फोन के कनेक्शन में आंशिक वद्धि हुई है और इनकी संख्या 2010-11 में बढ़कर 28.38 लाख हो गई है जो 2009-10 में 27.10 लाख थी। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.