दिल्ली: स्कूली शिक्षा, साक्षरता बजट में कटौती
Advertisement

दिल्ली: स्कूली शिक्षा, साक्षरता बजट में कटौती

आर्थिक मंदी के मद्देनजर खर्च में कटौती करने के लिए सरकार ने स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता के 45,000 करोड़ रुपए के बजट में करीब सात प्रतिशत की कटौती की है।

नई दिल्ली : आर्थिक मंदी के मद्देनजर खर्च में कटौती करने के लिए सरकार ने स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता के 45,000 करोड़ रुपए के बजट में करीब सात प्रतिशत की कटौती की है। मानव संसाधन विकास मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि इस वित्त वर्ष के लिए 45,969 करोड़ रूपये के बजट में 3,240 करोड़ रूपये की कटौती की जा रही है।
हालांकि यह कदम आश्चर्यजनक है क्योंकि स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग ने चालू वित्त वर्ष में संसाधनों का अच्छा उपयोग किया है। इससे पहले के वित्त वर्ष के बजट आवंटन में शिक्षा क्षेत्र के बजट में 18 प्रतिशत की वृद्धि की गई थी और योजना आवंटन 61,427 करोड़ रूपये का था। इसमें सर्व शिक्षा अभियान के लिए आवंटन में 22 प्रतिशत की वृद्धि की गई।
सू़त्रों ने कहा कि अब सात प्रतिशत कटौती करने से सर्व शिक्षा अभियान पर करीब 20 प्रतिशत का प्रभाव पड़ सकता है। उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा के बजट में भी 13 प्रतिशत की कटौती की गई है। (एजेंसी)

Trending news