नीलम चक्रवात ने ली 44 लोगों की जान

आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री एन किरण कुमार रेड्डी ने आज यहां कहा कि राज्य में नीलम चक्रवात के कारण 44 लोगों की मौत हो गई और फसलों को गंभीर नुकसान हुआ है।

हैदराबाद : आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री एन किरण कुमार रेड्डी ने आज यहां कहा कि राज्य में नीलम चक्रवात के कारण 44 लोगों की मौत हो गई और फसलों को गंभीर नुकसान हुआ है।
रेड्डी ने राज्य सचिवालय में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से चक्रवात प्रभावित सभी जिलों के जिला कलेक्टरों के साथ बात की।
मुख्यमंत्री कार्यालय की एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, उन्होंने कहा कि मृतकों के परिजनों को विभिन्न योजनाओं के तहत दो लाख रूपये की अनुग्रह राशि देने का आदेश जारी किया गया है। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.