पंजाब में आतंकवाद की वापसी का खतरा नहीं: सुखबीर

पंजाब के उप-मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने मंगलवार को कहा कि राज्य में आतंकवाद की वापसी का कोई खतरा नहीं है।

फिरोजपुर : पंजाब के उप-मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने मंगलवार को कहा कि राज्य में आतंकवाद की वापसी का कोई खतरा नहीं है।
जिले में 111 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखने के बाद उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘इस शांतिपूर्ण माहौल में राज्य किसी भी आतंकवादी मॉड्यूल को फिर से अपना भद्दा चेहरा उठाने की इजाजत नहीं देगा।’
पंजाब पुलिस की ‘चौकस कोशिशों’ की तारीफ करते हुए बादल ने कहा कि उन्होंने हाल ही में कई आतंकवादी मॉड्यूलों को नाकाम किया है और राज्य के अलग-अलग हिस्सों से मास्टर माइंडों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने कहा कि राज्य पुलिस केंद्रीय एजेंसियों से ज्यादा चौकन्नी है। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.