बिहार विधानमंडल का मॉनसून सत्र शुरू

बिहार विधानमंडल के दोनों सदनों का मानसून सत्र गुरुवार से शुरू हो गया, जिसमें प्रथम दिन वित्तीय वर्ष 2012-13 के लिए 9672.63 करोड़ रुपये का प्रथम अनुपूरक व्यय विवरण प्रस्तुत किया गया।

पटना: बिहार विधानमंडल के दोनों सदनों का मानसून सत्र गुरुवार से शुरू हो गया, जिसमें प्रथम दिन वित्तीय वर्ष 2012-13 के लिए 9672.63 करोड़ रुपये का प्रथम अनुपूरक व्यय विवरण प्रस्तुत किया गया।
उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने विधानसभा में 9672.63 करोड रुपये का प्रथम अनुपूरक व्यय विवरण सदन के पटल पर रखा जबकि विधान परिषद में कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह ने यह विवरण प्रस्तुत किया। वित्तीय वर्ष 2012-13 के लिए राज्य का योजना आकार 28 हजार करोड़ रुपये तय किया गया है लेकिन कुछ निर्धारित परियोजनाओं के व्यय में परिवर्तन के कारण 9672.63 करोड रुपये का प्रथम अनुपूरक व्यय विवरण लाया गया है।
इसके तहत गैर योजना मद में 2793 करोड रुपये, राज्य योजना मद में 6722.48 करोड रुपये खर्च होंगे। केंद्रीय योजनागत योजना पर 128.13 करोड और केंद्र प्रायोजित योजना के तहत 28 करोड रुपये खर्च होंगे। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.