सुप्रीम कोर्ट ने येदियुरप्पा की याचिका खारिज की
Advertisement
trendingNow153305

सुप्रीम कोर्ट ने येदियुरप्पा की याचिका खारिज की

कर्नाटक उच्च न्यायालय ने पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा की उस याचिका को आज खारिज कर दिया जिसमें उन्होंने लोकायुक्त अदालत में अपने खिलाफ दाखिल दो निजी शिकायतों को रद्द करने का अनुरोध किया था।

बेंगलूर : कर्नाटक उच्च न्यायालय ने पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा की उस याचिका को आज खारिज कर दिया जिसमें उन्होंने लोकायुक्त अदालत में अपने खिलाफ दाखिल दो निजी शिकायतों को रद्द करने का अनुरोध किया था। इन शिकायतों में भूखंडों को अवैध तरीके से गैर अधिसूचित किए जाने का आरोप लगाया गया है।
न्यायमूर्ति आनंद बायरारेड्डी ने कर्नाटक जनता पक्ष के नेता येदियुरप्पा की याचिका को खारिज करते हुए इसे ‘‘समय से पूर्व’’ बताया और कहा कि उन्हें निचली अदालत से संपर्क करना चाहिए। वकील सिरजिन बाशा की शिकायत में येदियुरप्पा, उनके दो बेटे बी वाई राघवेंद्र (सांसद) और बी वाई विजयेंद्र के अलावा दामाद आर एन सोहन कुमार तथा अन्य पर आरोप लगाए गये हैं। (एजेंसी)

Trending news