हिमपात से श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग बंद
Advertisement

हिमपात से श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग बंद

ताजा हिमपात और सड़क पर फिसलन पैदा हो जाने की वजह से श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग लगातार दूसरे दिन मंगलवार को भी बंद रहा।

श्रीनगर : ताजा हिमपात और सड़क पर फिसलन पैदा हो जाने की वजह से श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग लगातार दूसरे दिन मंगलवार को भी बंद रहा। सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के मुख्य अभियंता ब्रिगेडियर टी.पी.एस. रावत ने बताया कि सड़क के बानिहाल व पटनीटॉप सेक्टर इलाके में रात के समय ताजा हिमपात होने से फिसलन पैदा हो गई है।

 

रावत ने कहा, 'यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है। सड़क मार्ग साफ करने का काम जारी है और मौसम में सुधार के साथ हम स्थिति की समीक्षा करेंगे।' ऊंचाई वाले इलाकों में भारी हिमपात के कारण अधिकारियों ने इन क्षेत्रों में हिमस्खलन की चेतावनी जारी की है।

 

मौसम कार्यालय ने मंगलवार दोपहर से मौसम में सुधार का पूर्वानुमान व्यक्त किया है। मौसम कार्यालय के निदेशक सोनम लोटस ने कहा, 'पश्चिमी विक्षोभ अब कमजोर पड़ रहा है और हमें मंगलवार दोपहर से मौसम में सुधार होने की उम्मीद है।' (एजेंसी)

Trending news