हिमाचल में तंबाकू उत्पादों पर प्रतिबंध

हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को तम्बाकू उत्पादों, गुटखा और पान मसाला के निर्माण, संग्रह, बिक्री व वितरण पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई।

शिमला : हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को तम्बाकू उत्पादों, गुटखा और पान मसाला के निर्माण, संग्रह, बिक्री व वितरण पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई। वैसे राज्य में 13 जुलाई को ही इन उत्पादों पर प्रतिबंध लगा दिया गया था, लेकिन सरकार ने इसे कुछ दिन बाद लागू किया।
एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि खुदरा विक्रेता तम्बाकू उत्पादों के भंडार समाप्त करना चाहते थे। इसलिए उन्होंने मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल से गांधी जयंती (दो अक्टूबर) तक प्रतिबंध स्थगित रखने की अपील की थी।
प्रदेश में सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान करने पर पहले से ही रोक लगी हुई है और शिमला को `धूम्रपान-मुक्त` शहर घोषित किया जा चुका है। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.