`ओवैसी के खिलाफ घृणा भाषण के आरोप निराधार`
Advertisement

`ओवैसी के खिलाफ घृणा भाषण के आरोप निराधार`

मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलिमीन (एमआईएम) ने आज कहा कि पार्टी विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी के खिलाफ घृणा भाषण के आरोप ‘निराधार’ हैं और मामले का फैसला अदालत में होगा।

हैदराबाद : मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलिमीन (एमआईएम) ने आज कहा कि पार्टी विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी के खिलाफ घृणा भाषण के आरोप ‘निराधार’ हैं और मामले का फैसला अदालत में होगा। एमआईएम के अध्यक्ष एवं विधायक के भाई असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि हैदराबाद आधारित पार्टी के खिलाफ समूचा घटनाक्रम एक षड्यंत्र है जो भाजपा के साथ मिलकर आंध्र प्रदेश कांग्रेस सरकार ने रचा है।
उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि अकबरुद्दीन ओवैसी ने वापस आकर (लंदन से) स्पष्ट रूप से यह दर्शाया कि वह अपने साथ न्याय चाहते हैं। उनके खिलाफ लगाया गया आरोप निराधार है। सरकार ने भाजपा से मिलकर एमआईएम पार्टी के खिलाफ षड्यंत्र रचा है। वह सही हैं या गलत, इस बात का फैसला अदालत करेगी। अकबरुद्दीन ओवैसी को गिरफ्तारी के एक दिन बाद 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। उन्हें ‘घृणा भाषण’ के मामले में देशद्रोह, आपराधिक साजिश और अन्य आरोपों के तहत गिरफ्तार किया गया था। (एजेंसी)

Trending news