`नक्सली हमले की जानकारी मुख्यमंत्री रमन सिंह को थी`

छत्तीसगढ़ में सुकमा के नजदीक हुए नक्सली हमले के लिये छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह को जिम्मेदार ठहराते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया ने कहा कि समूचे हमले की जानकारी मुख्यमंत्री को थी।

नीमच : छत्तीसगढ़ में सुकमा के नजदीक हुए नक्सली हमले के लिये छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह को जिम्मेदार ठहराते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया ने कहा कि समूचे हमले की जानकारी मुख्यमंत्री को थी।
भूरिया यहां संत जयंत सैन सुरीश्वर महाराज की आगवानी के लिये आये थे । उन्होंने भाषा से कहा कि माओवादियों ने कांग्रेस नेताओं को नाम ले लेकर मारा। उन्होंने कहा कि इस समूचे कांड की जानकारी मुख्यमंत्री को पहले से ही थी।
उन्होंने इस घटना के लिये रमन सिंह को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह पूरे मामले की जांच राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (एनआईए) से करा रहे हैं और जांच में छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार की पोल खुल जायेगी।
दूसरी तरफ, भूरिया के इस बयान पर आपत्ति व्यक्त करते हुए प्रदेश के जेल एवं परिवहन मंत्री जगदीश देवड़ा ने इसे पूरी तरह गैर जिम्मेदाराना बयान बताया और कहा कि नक्सली किसी पार्टी के नहीं हैं तथा ऐसे में इस तरह का बयान राजनीतिक विद्वेष फैलाने वाला है। (एजेंसी)
.

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.