`यूपी में 1993 से पुलिस मुठभेड़ के 851 मामले`
Advertisement

`यूपी में 1993 से पुलिस मुठभेड़ के 851 मामले`

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को 1993 से अब तक कथित पुलिस मुठभेड़ की देश भर से 1700 शिकायतें मिली। आयोग के मुताबिक, कथित पुलिस मुठभेड़ों के सबसे ज्यादा 851 मामले उत्तर प्रदेश में हुए जिसके बाद 93 मामलों के साथ बिहार का स्थान रहा।

नई दिल्ली : राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को 1993 से अब तक कथित पुलिस मुठभेड़ की देश भर से 1700 शिकायतें मिली। आयोग के मुताबिक, कथित पुलिस मुठभेड़ों के सबसे ज्यादा 851 मामले उत्तर प्रदेश में हुए जिसके बाद 93 मामलों के साथ बिहार का स्थान रहा।
मानवाधिकार आयोग के सदस्य न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) बी सी पटेल ने आरोप लगाया कि मामलों को निपटाने में आयोग को राज्यों के अधिकारियों से उचित सहायता नहीं मिल रही है। उन्होंने दावा किया कि ज्यादातर अधिकारी स्थापित नियमों और प्रक्रियाओं का सही से पालन नहीं करते। (एजेंसी)

Trending news