जयपुर : निर्दलीय सांसद और भाजपा के पूर्व नेता किरोड़ी लाल मीणा ने आज मांग की कि सोहराबुद्दीन शेख और दारा के कथित फर्जी मुठभेड़ मामलों में सीबीआई को पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से पूछताछ करनी चाहिए ।
मीणा ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘मुख्यमंत्री की जानकारी के बगैर कोई मुठभेड़ नहीं हो सकती और दारा तथा सोहराबुद्दीन मुठभेड़ मामले भी इसके अपवाद नहीं हैं ।’’ राजस्थान के दारा मुठभेड़ मामले में भाजपा विधायक राजेंद्र राठौड़ को आरोपी बनाया गया था जबकि गुजरात के सोहराबुद्दीन शेख मुठभेड़ मामले में पिछले हफ्ते नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया के खिलाफ आरोप-पत्र दाखिल किया गया है ।
मीणा ने कहा, ‘‘भाजपा की पूर्व सरकार में मैं राजेंद्र राठौड़ और गुलाबचंद कटारिया के साथ कैबिनेट मंत्री था । मैं इस बात को अच्छी तरह जानता हूं कि ऐसे निर्णय सिर्फ मुख्यमंत्री स्तर पर ही संभव हैं ।’’ (एजेंसी)
सोहराबुद्दीन मामला
`सोहराबुद्दीन मामले में वसुंधरा राजे से पूछताछ करे CBI`
निर्दलीय सांसद और भाजपा के पूर्व नेता किरोड़ी लाल मीणा ने आज मांग की कि सोहराबुद्दीन शेख और दारा के कथित फर्जी मुठभेड़ मामलों में सीबीआई को पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से पूछताछ करनी चाहिए ।
Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.