रहमान को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड
Advertisement

रहमान को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड

भारतीय संगीतकार ए. आर. रहमान को आठवें दुबई अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

दुबई : भारतीय संगीतकार ए. आर. रहमान को आठवें दुबई अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

 

दुबई कल्चर एंड आर्ट्स ऑथिरिटी के अध्यक्ष और दुबई के शाह शेख मजीद बिन मोहम्मद बिन राशिद अल मक्तुम ने बीती रात एक पुरस्कार समारोह में रहमान को इस पुरस्कार से सम्मानित किया। रहमान यह पुरस्कार पाने वाले सबसे युवा और पहले संगीतकार हैं।

 

रहमान से पहले यह पुरस्कार मॉर्गन फ्रीमैन, सॉन पेन, ओलिवर स्टोन, डैनी ग्लोवर, टेरी गिलियम, अमिताभ बच्चन, शाहरूख खान, यश चोपड़ा और सुभाष घई को दिया जा चुका है। फिल्म महोत्सव के अध्यक्ष अब्दुल हमीद जुमा ने रहमान की तारीफ करते हुए कहा, ‘रहमान कई संगीतकारों के लिए आदर्श हैं। उनकी एक अंतर्राष्ट्रीय पहचान है। उनका संगीत दुनिया भर में पसंद किया जाता है।’ जुमा ने कहा कि रहमान को यह पुरस्कार देकर दुबई फिल्म समारोह बहुत गौरव महसूस कर रहा है। (एजेंसी)

Trending news