सेक्स फिल्म का कोई खरीदार नही

नीलामी में फिल्म की शुरुआती कीमत 20 लाख डॉलर रखी गयी

[caption id="attachment_2249" align="alignnone" width="300" caption="मर्लिन मुनरो"][/caption]

मर्लिन मुनरो के हॉलिवुड स्टार बनने से पहले बनाई गई उनकी कथित सेक्स फिल्म को नीलामी में कोई खरीदार नहीं मिला. बताया जा रहा है कि यह फिल्म 1940 के दशक में बनी थी.

आठ मिनट की यह फिल्म तब बनाई गई थी जब मुनरो बेहद गरीब थीं और फिल्मी दुनिया में आने के लिए संघर्ष कर रही थीं. उस वक्त मुनरो का नाम नोर्मा जीन बाकर था.

नीलामीकर्ता माइकल बरसा की ओर से फिल्म की शुरुआती कीमत 20 लाख डॉलर रखी गयी. मगर अंत तक बोली लगाने के लिए कोई आगे नहीं आया. बरसा का कहना है कि इससे मुझे कोई आश्चर्य नहीं हुआ. हलांकि वह इस फिल्म को बेचने के लिए डेनवर के एक अज्ञात खरीददार से बातचीत कर रहे हैं.

दूसरी तरफ मुनरो के प्रवक्ता ने इन बातों को महज फर्जीवाड़ा करार दिया.

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.