‘ग्रामीण ATM’ के गठन पर काम कर रहे हैं बैंक: रिजर्व बैंक
Advertisement

‘ग्रामीण ATM’ के गठन पर काम कर रहे हैं बैंक: रिजर्व बैंक

बैंक ‘ग्रामीण एटीएम’ स्थापित करने के लिए काम कर रहे हैं। इन ATM से कम मूल्य वाले नोट निकाले जा सकेंगे। रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर आर गांधी ने आज यह जानकारी दी।

हैदराबाद : बैंक ‘ग्रामीण एटीएम’ स्थापित करने के लिए काम कर रहे हैं। इन ATM से कम मूल्य वाले नोट निकाले जा सकेंगे। रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर आर गांधी ने आज यह जानकारी दी।

फिक्की द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में सवाल के जवाब में गांधी ने कहा, हमने बैंकों को ग्रामीण ATM के लिए समाधान लाने को कहा है। शहरों में ATM से आमतौर पर 500 या 1,000 के नोट निकलते हैं। इसी तरह ग्रामीण इलाकों में लोगों को कम मूल्य वाले नोटों की जरूरत होती है।

उन्होंने कहा कि ऐसे में बैंकों को अलग प्रकार के लिए ATM के लिए एक उचित प्रौद्योगिकी ढूंढनी होगी, जो ग्रामीण लोगों की जरूरत हो पूरा कर सके। बैंक इस पर काम कर रहे हैं। उम्मीद है कि वे नई प्रौद्योगिकी लेकर आएंगे।

 
   

Trending news