अपने जीवनकाल में ढाई करोड़ डॉलर परमार्थ कार्यों के लिए देते हैं अरबपति
Advertisement

अपने जीवनकाल में ढाई करोड़ डॉलर परमार्थ कार्यों के लिए देते हैं अरबपति

परंपरागत रूप से औसतन 24 करोड़ डॉलर की धन संपदा के मालिक अरबपति अपने जीवनकाल में 2.5 करोड़ डॉलर तक परमार्थ कार्यों के लिए देते हैं।

नई दिल्ली : परंपरागत रूप से औसतन 24 करोड़ डॉलर की धन संपदा के मालिक अरबपति अपने जीवनकाल में 2.5 करोड़ डॉलर तक परमार्थ कार्यों के लिए देते हैं।

वेल्थ एक्स और आर्टन कैपिटल की परमार्थ कार्यों पर रिपोर्ट-2014 में कहा गया है कि परंपरागत रूप से ‘सुपर अमीर’ की श्रेणी में आने वाले व्यक्ति अपने औसतन 64 साल के जीवनकाल में 2.5 करोड़ डालर परमार्थ कार्यों के लिए दान देते हैं। इन अमीरों की औसत परिसंपत्तियां 24 करोड़ डॉलर, जबकि औसत तरलता 4.6 करोड़ डॉलर होती है।

परमार्थ कार्यों के लिए दान देने संबंधी सूचकांक पिछले कुछ साल के दौरान बढ़ रहा है और 2013 में यह 220 के स्तर पर पहुंच गया है। 1997-98 के बाद का यह सबसे उंचा स्तर है। यह 2006 के 232 के सर्वकालिक उच्च स्तर से मात्र 12 अंक कम है।

रिपोर्ट में कहा गया है, अरबपति परमार्थ कार्यों के लिए काफी धन देते हैं। औसतन शीर्ष स्तर के अमीर अपने जीवनकाल में 10.8 करोड़ डालर परमार्थ कार्यों के लिए देते हैं।

 

Trending news