सेंसेक्स 96 अंक टूटकर दो सप्ताह के निचले स्तर पर
Advertisement

सेंसेक्स 96 अंक टूटकर दो सप्ताह के निचले स्तर पर

बंबई शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन गिरावट जारी रही और अंतिम घंटे में चले बिकवाली से सेंसेक्स 96 अंक टूटकर दो सप्ताह के निचले स्तर पर आ गया। इराक में हिंसा जारी रहने के बीच निवेशक काफी आशंकित हैं और इसका यहां बाजार धारणा पर असर पड़ा।

मुंबई : बंबई शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन गिरावट जारी रही और अंतिम घंटे में चले बिकवाली से सेंसेक्स 96 अंक टूटकर दो सप्ताह के निचले स्तर पर आ गया। इराक में हिंसा जारी रहने के बीच निवेशक काफी आशंकित हैं और इसका यहां बाजार धारणा पर असर पड़ा।

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स कारोबार के दौरान 25,276.31 अंक के दिन के उच्च स्तर को छूने के बाद अंत में 96.29 अंक या 0.38 फीसद टूटकर 25,105.51 अंक पर आ गया। कारोबार के दौरान इसने दिन का निचला स्तर 25,056.18 अंक भी छुआ। इससे पिछले दो सत्रों में सेंसेक्स 319.39 अंक नीचे आया था। 5 जून के बाद यह सेंसेक्स का निचला स्तर है। उस दिन सेंसेक्स 25,019.51 अंक पर बंद हुआ था।

सप्ताह के दौरान सेंसेक्स में 122.66 अंक का नुकसान रहा। इसी तरह नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 29.25 अंक या 0.39 प्रतिशत के नुकसान से 7,511.45 अंक पर आ गया। कारोबार के दौरान यह 7,497.30 से 7,560.55 अंक के दायरे में रहा।

इराक में हिंसा की वजह से सतर्क निवेशकों ने सौदे घटाए जिससे धारणा कमजोर रही। ब्रोकरों ने कहा कि इराक के घटनाक्रम की वजह से वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल के दाम 9 माह के उच्च स्तर पर चले गए हैं।

सेंसेक्स की कंपनियों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारति सुजुकी, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, डॉ रेड्डीज लैब, गेल इंडिया, रिलायंस इंडस्ट्रीज, ओएनजीसी, सेसा स्टरलाइट, सनफार्मा और टाटा पावर के शेयरों में नुकसान रहा।

 

Trending news