सिटी बैंक घोटाला : ईडी ने जब्त की 5 करोड़ रुपए की संपत्ति

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सिटी बैंक गुड़गांव घोटाला मामले में मनी लांड्रिंग जांच के सिलसिले में 5 करोड़ रुपए मूल्य की संपत्ति कुर्क करने का ताजा आदेश दिया है।

नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सिटी बैंक गुड़गांव घोटाला मामले में मनी लांड्रिंग जांच के सिलसिले में 5 करोड़ रुपए मूल्य की संपत्ति कुर्क करने का ताजा आदेश दिया है।
बैंक के संपर्क प्रबंधक तथा घोटाले के कथित सूत्रधार शिवराज पुरी के बैंक खातों तथा संपत्ति कुर्क करने का आदेश 2011 के मामले में यह दूसरी कार्रवाई है। इससे पहले, 20 करोड़ रुपए की संपत्ति तथा नगद के संदर्भ में इसी प्रकार की कार्रवाई की गई है।
सूत्रों ने बताया कि एजेंसी इस संदर्भ में आरोप पत्र दाखिल करेगी।
पुरी द्वारा बैंक की हरियाणा में गुड़गांव शाखा में की गयी कथित धोखाधड़ी मामले में कई जमाकर्ताओं को 460.91 करोड़ रुपए का चूना लगाया गया। इस कुर्की आदेश को आरोपी, संबद्ध प्राधिकार के समक्ष 180 दिन के भीतर चुनौती दे सकता है।
ईडी ने मनी लांड्रिंग निरोधक कानून के तहत 2012 में मामला दर्ज किया था। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.