आर्थिक अपराध शाखा ने NCDEX के खिलाफ जांच शुरू की

आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने मंगलवार को कहा कि उसने नेशनल कमोडिटी एंड डेरीवेटिव्ज एक्सचेंज (एनसीडीईएक्स) के खिलाफ प्राथमिक जांच शुरू की है।

मुंबई : आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने मंगलवार को कहा कि उसने नेशनल कमोडिटी एंड डेरीवेटिव्ज एक्सचेंज (एनसीडीईएक्स) के खिलाफ प्राथमिक जांच शुरू की है।
एनसीडीईएक्स के खिलाफ काली मिर्च की आपूर्ति नहीं करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया था।
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (ईओडब्ल्यू) राजवर्धन सिन्हा ने संवाददाताओं को यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा, ‘हमें एनसीडीईएक्स के खिलाफ शिकायत मिली थी और हमने प्राथमिक जांच शुरू कर दी है।’ कालीमिर्च व्यापारी एसोसिएशन के उपाध्यक्ष विनीत चोपड़ा ने पीटीआई को बताया कि एसोसिएशन ने 8-10 दिन पहले ईओडब्ल्यू में एनसीडीईएक्स के खिलाफ शिकायत की थी। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.