भविष्य निधि (PF) जमा पर इस साल (2014-15) भी 8.75% मिलेगा ब्याज
Advertisement

भविष्य निधि (PF) जमा पर इस साल (2014-15) भी 8.75% मिलेगा ब्याज

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के न्यासी बोर्ड ने 2014-15 में भविष्य निधि जमा पर 8.75% की दर से ब्याज देने का फैसला किया है। ब्याज की यह दर पिछले साल के बराबर ही है।

भविष्य निधि (PF) जमा पर इस साल (2014-15) भी 8.75% मिलेगा ब्याज

नई दिल्ली : कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के न्यासी बोर्ड ने 2014-15 में भविष्य निधि जमा पर 8.75% की दर से ब्याज देने का फैसला किया है। ब्याज की यह दर पिछले साल के बराबर ही है।

केंद्रीय न्यासी बोर्ड (सीबीटी) की बैठक के बाद केंद्रीय भविष्य निधि आयुक्त (सीपीएफसी) के के जालान ने कहा, चालू वित्त वर्ष में भविष्य निधि जमा पर 8.75% ब्याज देने का फैसला किया गया है। सीबीटी, ईपीएफओ का निर्णय लेने वाला शीर्ष निकाय है। ईपीएफओ के करीब 5 करोड़ अंशधारक हैं।

सूत्रों ने कहा कि ट्रेड यूनियन सदस्यों के विरोध के बावजूद भविष्य निधि जमा पर ब्याज दर पिछले साल के स्तर पर बरकरार रखने का निर्णय किया गया। वित्त मंत्रालय चालू वित्त वर्ष के लिये ब्याज के बारे में अधिसूचना जारी करेगा।

ईपीएफओ ने वित्त वर्ष 2013-14 में भविष्य निधि जमा पर 8.75% दर से ब्याज दिया था जबकि इससे पूर्व वित्त वर्ष 2012-13 में 8.5% ब्याज दिया गया था।

Trending news